• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मानचित्
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कैसे पहुंचे

रास्ते से:-

पश्चिमी सिंहभूम जिले का मुख्यालय चाईबासा वाया-एनएच -20 से पहुंचा जा सकता है। बस यात्रा का समय लगभग 5 घंटे और नॉनस्टॉप ट्रैवल टाइम  3 घंटे 30 मिनट हैं। दूसरा मार्ग वाया जमशेदपुर-हाता रोड़ एनएच -6 है जिसमें लगभग 1 घंटा 45 मिनट लगते हैं।

रेलवे द्वारा:-

रांची से चाईबासा के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है । पहले रांची से टाटानगर  रेलवे स्टेशन पहुँचना पड़ेगा फिर टाटानगर से चाईबासा  के लिये पैसेंजर या जनशताब्दी ट्रेन उपलब्ध है ।

हवाई मार्ग से:-

चाईबासा के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है।जमशेदपुर (सोनारी हवाई अड्डा) चाईबासा से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित और रांची (बिरसा मुंडा हवाई अड्डा) से निकटतम हवाई अड्डा है, जो चाईबासा से 138.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।